Home राज्य बक्सर में राजद नेता ददन आजाद को अपराधियों ने मारी गोली

बक्सर में राजद नेता ददन आजाद को अपराधियों ने मारी गोली

9
0
Jeevan Ayurveda

पटना

बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव के पास बुधवार-गुरुवार की रात राजद नेता सह अधिवक्ता ददन आज़ाद पर अज्ञात अपराधियों ने हमला कर गोली मार दी। गोली लगने के बाद उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर हालत गंभीर होने पर पटना के निजी अस्पताल रेफर किया गया।

Ad

छिनतई के विरोध में चलाई गोली
जानकारी के अनुसार, सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव निवासी ददन आज़ाद बुधवार को अपनी बहन के घर भदवर गांव गए थे। लौटते समय बराढ़ी मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने उनकी बाइक रोकनी चाही। जब वे नहीं रुके, तो अपराधियों ने गोली चला दी, जो उनकी पीठ में जाकर लगी। बताया जा रहा है कि अपराधी छिनतई की नीयत से वहां छिपे बैठे थे और विरोध करने पर गोली चलाई।

सड़क पर अवरोध कर किया हमला
ग्रामीणों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले से ही बराढ़ी पुल के पास मिट्टी और ईंटों से रास्ता रोक रखा था। पीपल के पेड़ के पीछे छिपे बदमाशों ने रुकने का इशारा किया था, लेकिन बाइक नहीं रुकने पर हमला कर दिया।

राजनीतिक प्रभाव को देखते हुए पुलिस गंभीर
ददन आज़ाद डुमरांव पश्चिम 17 क्षेत्र से जिला परिषद चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र में सामाजिक व राजनीतिक प्रभाव रखते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।

पुलिस जुटी जांच में, छापेमारी जारी
बगेन थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटना की पुष्टि की और बताया कि नहर के आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि घायल अब खतरे से बाहर हैं और शुरुआती जांच में मामला बाइक लूट का प्रयास प्रतीत होता है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here