Home खेल पैट कमिंस ने तेम्बा बावुमा को आउट करके इस लिस्ट में बनाई...

पैट कमिंस ने तेम्बा बावुमा को आउट करके इस लिस्ट में बनाई जगह, 50 साल बाद लॉर्ड्स में हुआ ऐसा

9
0
Jeevan Ayurveda

नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी भी लड़खड़ाई है। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय दक्षिण अफ्रीका ने 22 ओवर में 43 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। वहीं दूसरे पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
 
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रनों के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को लडखड़ाई और उसके बल्लेबाज संघर्ष करते देखे गए। ऑस्ट्रेलिया की टीम को फाइनल के दूसरे दिन पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट मिला। कप्तान तेम्बा बावुमा पैट कमिंस का शिकार बने। लॉर्ड्स में 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने विपक्षी टीम के कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया हो। सबसे पहले 1909 में मोटी नोबल ने एर्ची मैक्लारेन को दोनों पारियों में आउट किया था। इसके बाद इयान चैपल ने 1975 में टोनी ग्रेग को पवेलियन भेजा था।

25 साल बाद पैट कमिंस ने तेब्बा बावुमा को आउट करके इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तेम्बा बावुमा पहली पारी में 84 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले कगिसो रबाडा (पांच विकेट) और मार्को यानसन (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन के स्कोर पर ढ़ेर कर दिया था
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने लॉर्ड्स में टेस्ट में विपक्षी कप्तान को आउट किया

Ad

मोंटी नोबल – आर्ची मैकलेरन (1909, दोनों पारी)
इयान चैपल – टोनी ग्रेग (1975)
पैट कमिंस – टेम्बा बावुमा (2025)

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here