Home रायपुर देशी-अंग्रेजी शराब दुकानों में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

देशी-अंग्रेजी शराब दुकानों में असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

14
0
Jeevan Ayurveda

महासमुंद

महासमुंद जिले के बेमचा और एकता चौक स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकानों में शुक्रवार-शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देने वालों ने सीढ़ी के सहारे रौशनदान से दुकान के अंदर पेट्रोल डाला और आग लगाई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था।

Ad

जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात करीब 3 बजे दुकान में मौजूद गार्ड ने संदिग्ध आवाजें सुनीं और पीछे जाकर देखा तो दो लोग सीढ़ी लेकर भागते नजर आए। गार्ड के शोर मचाने पर वे घबराकर सीढ़ी छोड़कर फरार हो गए। गार्ड ने तुरंत अफसरों और पुलिस को सूचना दी।

    महासमुंद जिले के बेमचा के देशी-विदेशी शराब दुकान में असमाजिक तत्वों ने देर रात करीब 3 बजे रौशन दान से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गार्ड की सूचना पर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस को मौके से एक सीढ़ी, 2 प्लास्टिक के जेरकिन और सिगरेट लाइटर मिला है। आग से कितने का… pic.twitter.com/YKUVCrPQBS
    — Lallu Ram (@lalluram_news) March 15, 2025

मौके से पुलिस को दो प्लास्टिक के जेरकिन, एक पाइप और एक सिगरेट लाइटर बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने दुकान के रौशनदान से पेट्रोल डालकर आग लगाई और भाग निकले।

नुकसान का अब तक नहीं हुआ आकलन
आगजनी से हुए नुकसान का आबकारी विभाग अब तक आकलन नहीं कर पाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here