Home डेली न्यूज़ युवती के साथ पढ़े युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर, न्यूड...

युवती के साथ पढ़े युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर, न्यूड वीडियो के आधार पर ऐंठे 5.80 लाख

26
0
Jeevan Ayurveda

भिलाई

स्मृति नगर पुलिस ने बाजार चौक उतई के रहने वाले समीर वर्मा और राहुल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों पर युवती से ठगी और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है। पहले आरोपियों ने अपने पिता की बीमारी का बहाना बनाकर रुपये लिए।

Ad

इसके बाद फिर पीड़िता से रुपयों की मांग की। युवती ने जब रुपये न होने की बात कही, तो आरोपितों ने उसके न्यूड वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता के परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि आरोपित समीर वर्मा और पीड़िता पूर्व परिचित हैं। दोनों एक स्कूल में पढ़ते थे। चार दिसंबर 2023 को आरोपित समीर ने पीड़िता को फोन कर कहा कि उसके पिता को लकवा मार गया है और ब्रेन हेमरेज हो गया है।

दोबारा पैसे देने से मना करने पर किया ब्लैकमेल
उसने इलाज के लिए मदद के तौर पर उससे रुपये मांगे। पीड़िता ने विभिन्न किस्तों में उसे करीब दो लाख रुपये यूपीआई के जरिये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पीड़िता ने रुपये न होने की बात कहते हुए मना किया, तो समीर के बड़े भाई राहुल ने उसे कहा कि उसके छोटे भाई के पास उसकी न्यूड वीडियो है।

आरोपित राहुल ने उसे कहा कि यदि वह उन्हें रुपये नहीं देगी, तो वे वीडियो उसके दोस्तों और परिवार वालों के पास भेज देंगे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत ही आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

रायपुर के कारोबारी ने उद्योगपति से की ठगी
वहीं, भिलाई के एक स्टील कारोबारी से भी ठगी की खबर सामने आई है। भिलाई-तीन के उद्योगपति से 38 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। पीड़ित की ग्राम जरवाय में वशिष्ठ वेंचर्स एलएसपी नाम से कंपनी है। उन्होंने रायपुर के रहने वाले आरोपित गौरव कुमार को स्टील खरीदने के लिए 66 लाख 91 हजार 901 रुपये दिए थे।

आरोपित ने 28 लाख 68 हजार 831 रुपये का माल भेजा और बाकी रुपये गबन कर गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता पंकज शर्मा ने घटना की शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here