Home डेली न्यूज़ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर...

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर साधा निशाना

31
0
Jeevan Ayurveda

रायपुर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने के लिए अध्यादेश लाने की सरकार की कवायद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘सरकार कंफ्यूज है, फैसला नहीं कर पा रही है. स्पष्ट है सरकार डर रही है. निकाय चुनाव से पहले पीएम आवास के फार्म भरवाने के संबंध में दीपक बैज ने पीएम आवास के लिए स्थाई जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र मांगने को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.

Ad

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर पूछे सवाल
गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 3 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की मनपसंद एप भी क्या मोदी की गारंटी? लॉ एंड ऑर्डर नहीं संभल रहा, क्या गृह मंत्री विजय शर्मा को बर्खास्त करेंगे ? बस्तर की जनता के साथ धोखा करने का लगाया आरोप. नगरनार प्लांट के निजीकरण को लेकर भी पूछा सवाल-निजीकरण सूची से केंद्र ने अब तक नहीं हटाया नगरनार प्लांट का नाम. निजी कंपनियों से सर्वे करा कर क्या संकेत देना चाहती है सरकार?

बीजेपी पर भ्रम फैलाने का आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को डराने धमकाने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रम फैलाने में माहिर है. सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब गठित किया गया था. जांच के दायरे में लाने और डराने के उद्देश्य से सरकार साजिश कर रही है. इन बातों को बताने कार्यकर्ताओ ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की होगी.

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here