Ladli Behana Yojna का पैसा कब से मिलेगा
इस योजना की पहली क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में 10 जून 2023 को जारी की जायेगी.
Ladli Behna Yojana 2023: महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कई लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की गयी है.
इस स्कीम के तहत राज्य सरकार हर महीने महिलाओं को 1000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. इस प्रकार महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए इस स्कीम के तहत दिए जायेंगे. यह राशि सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जायेगी.
लाडली बहना योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जा रहा है, जो मध्य प्रदेश की मूल निवासी है एवं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की गरीब महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकती है. लाडली बहना योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 है.
योजना के नियमों के अनुसार ऐसी महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रु से अधिक है, एवं घर में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है, या जिनके पास चार पहिया वाहन है वह इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकती है.
10 जून 2023 को होगी लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त जमा
जिन महिलाओं ने लाडली बहना योजना में आवेदन किया है, अब वह यह जानना चाहती है की, इस योजना की पहली क़िस्त उनके खाते में कब जमा की जायेगी. आपको बता दें की, इस योजना की पहली क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में 10 जून 2023 को जारी की जायेगी. इसके अलावा प्रत्येक महीने की 10 तारीख को लाडली बहना योजना की 1000 रु की क़िस्त महिलाओं के बैंक खाते में जमा की जायेगी.