उत्तर प्रदेश

अवैध संबंध से रोका तो पत्नी के आशिक ने पति को गाड़ी में बंद कर पीटा, फिर फेंका नीचे

 लखनऊ

लखनऊ में पत्नी के अनैतिक संबंध का विरोध करने पर पति को गाड़ी में बंधक बना कर पीटा गया। आरोपी व उसके साथी ने विरोध करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। जिसके बाद युवक को कार से नीचे उतार दिया। पीड़ित युवक ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

अयोध्या निवासी 29 वर्षीय युवक पारा बुद्धेश्वर चौराहा के पास किराए के मकान में रह रहा है। युवक का पत्नी से विवाद है। जिसके कारण पत्नी अलग रह कर रिकार्डिंग स्टूडियो चलाती है। पीड़ित के मुताबिक पत्नी के संबंध बृजेश से हैं। जो अयोध्या का रहने वाला है। वह अक्सर स्टूडियो में आता है। यह बात पता चलने पर बृजेश को स्टूडियो जाने से मना किया।

आरोप है कि रोक टोक किए जाने से नाराज बृजेश ने साथियों की मदद से युवक को घर के पास रोक लिया। बात करने के बहाने से कार में बैठा कर मारपीट की गई। फिर धमकी देते हुए आरोपी चले गए। इंस्पेक्टर पारा श्रीकांत राय ने बताया कि युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button