ब्रेकिंग न्यूज़

मणिपुर में निर्मित स्तिथि को सभालने दिल्ली से भेजे गए : विनीत जोशी

रविवार को मणिपुर मे भड़की जातीय हिंसा की स्तिथि को संभलने आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को केंन्द्र सरकार ने हिंसाग्रस्त मणिपुर रवाना किया है

 

कौन है विनती जोशी ?

मूलतः मणिपुर कैडर और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी विनती जोशी अभी नेशनल टेस्ट एजेंसी NTA के डीजी के साथ शिक्षा मंत्रालय मे अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उनके पास उच्च शिक्षण संस्थानो का जिम्मा था , NTA नेशनल टेस्ट एजेंसी के गठन के बाद से वह इसकी जिम्मेदारी संभल रहे थे उनहोने देश में NTA का ढांचा खड़ा किया व NEET , JEE MAIN , CUET जैसी परीक्षाओ का सफलता पूर्वक संचालन किया

क्या है नई जिम्मेदारियां

मणिपुर में कई प्रमुख पदों की जिम्मेदारी संभल चुके आईएएस विनती जोशी को अब केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर उन्हें तुंरत मुख्य सचिव नियुक्त करने की मंजूरी भी दे दी

Related Articles

Back to top button