ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

प्रशिक्षु आरक्षक ने संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम

प्रेम प्रसंग के चलते ट्रेनी पुलिस कांस्टेबल ने PTS हॉस्टल में खाया जहर, मौत

पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे  ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी लगने पर पूरे महकमे में हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रशिक्षु आरक्षक सचदेव चौरसिया ने जहर खा लिया इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

92 बैच के नव आरक्षक प्रशिक्षु सचदेव चौरसिया सतना जिले का निवासी था जिसकी तैनाती जिला सीधी में कई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण शाला के हॉस्टल में दोपहर 1:30 बजे करीब लंच के दौरान जब अन्य प्रशिक्षुओं ने बाथरूम से किसी की आवाजें सुनी तो दरवाजा तोड़कर अति गंभीर हालत में तत्काल संजय गांधी अस्पताल प्रशिक्षु को पहुंचाया गया। जहां करीब 6:30 बजे उपचार के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया।

 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए साथिया रक्षकों ने बताया कि जहर खाने के बाद उसने साथियों को बताया था कि प्रेम प्रसंग में असफलता के चलते उसने जहरीला पदार्थ खाया है। इधर, परिजनों को तत्काल सूचना दे दी गई थी जो उपचार के दौरान ही अस्पताल पहुंच गए थे। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद प्रशिक्षु को नहीं बचाया जा सका।

Related Articles

Back to top button