मध्य प्रदेश खरगौन में हुआ दर्दनाक बस हादसा : सुखी नदी में गिरी बस , 24 की मौत
REWA NEWS : सुबह करीब पौने 9 बजे ग्राम टाडा बरुड़ से इंदौर जा रही बस डोंगरगाव व दसंगा के बीच बोराड नदी (सुखी नदी ) के पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 50 फ़ीट नीचे जा गिरी , जिससे 24 यात्रियों की मौत हो गयी और 43 से ज्यादा लोग घायल हो गए
हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शोक जताया है
यात्रियों के अनुसार 35 सीटर बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे साथ ही बस निर्धारित समय से आधे घंटे देरी से चल रही थी , जिस कारण चालक तेज़ रफ़्तार से उसको दौड़ा रहा था और जैसे ही बस पुल के पास पहुंची पुल सकरा होने से बस अनियंत्रित हो गयी और एक तरफ की रेलिंग तोड़ती सुखी नदी में जा गिरी हादसे में 7 बच्चे 6 महिलाये और शेष पुरुष थे चालक भी घायल हुआ , जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों को सहायता राशि की घोषणा की
ने हादसे में मरने वालो को 4 – 4 लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल लोगो को 50 – 50 हज़ार रूपये साथ ही सामान्य घायलों को 25 -25 हज़ार रूपये की घोषणा की साथ ही खरगौन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल को दुर्घटना स्थल में रवाना होने के निर्देश दिए
नरोत्तम मिश्रा ने घटना की मजिस्ट्रियल जाँच तथा परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बस की फिटनेस निरसस्त करने के साथ पंजीयन और परमिट निलंबित करने की जानकारी दी, और कहा की लम्बी दुरी के वाहन में 2 ड्राइवर रखना अनिवार्य होगा
प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आरटीओ बरखा गौंड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा कलेक्टर एसपी को ओवरलोडिंग वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया