इनको मिलेंगे ladli bahna yojana के एक हजार रुपये महीना, अपना नाम कैसे चेक करें
23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के सभी महिला को हर महीने 1000 रूपए भत्ता दिया जायेगा। इसके लिए ladli bahna yojana के लिस्ट में नाम होना जरूरी है।
mp news, (vandematram) bhopal इनको मिलेंगे ladli bahna yojana के एक हजार रुपये महीना, अपना नाम कैसे चेक करें
ladli bahna yojana में नाम कैसे चेक करें : अगर आप ladli bahna yojana में आवेदन कर चुके है और फॉर्म जमा हुआ है। या नहीं मोबाइल से चेक करना चाहते है तो इस article के अंत तक अवलोकन जरूर करे। महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए मप्र सरकार ने ladli bahna yojna शुरू किया है। जिसके तहत 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के सभी महिला को हर महीने 1000 रूपए भत्ता दिया जायेगा। इसके लिए ladli bahna yojana के लिस्ट में नाम होना जरूरी है।
ladli bahna yojana में लगभग सभी पात्र महिला आवेदन कर चुके है लेकिन अधिकांश महिला को लाडली बहना योजना की लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका पता नहीं होता है। इसलिए mp के cm शिवराज सिंह चौहान ने वेबसाइट शुरू किया है। ताकि राज्य के सभी महिला घर बैठे ladli bahna yojana की list चेक कर सके और list में नाम नहीं होने पर फिर से आवेदन कर सके। तो आइये ज्यादा समय नहीं लेते है और ladli bahna yojana की list में नाम चेक करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताते है।
ladli bahna yojana में नाम कैसे चेक करें ?
ladli bahna yojana की list online चेक करने की प्रक्रिया
ladli bahna yojana की list online चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in ओपन करना होगा यदि आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस link का उपयोग करे
इसके बाद cm ladli bahna yojana का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले वाले बॉक्स में आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर otp भेजें बटन को select कर देना है।
otp भेजें के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे बॉक्स में भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट कर देना है।
इसके बाद लाडली बहना योजना में आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं पता चल जायेगा इसके साथ ही पहली किस्त कब मिलेगा पूरी जानकारी घर बैठे चेक कर सकते है।
इस प्रकार आप घर बैठे ladli bahna yojana के list में नाम चेक कर सकते है या लिस्ट में नाम नहीं होने पर फिर से आवेदन कर सकते है।
सारांश :
ladli bahna yojana में अपना नाम चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को गूगल के सर्च बॉक्स में type करके ओपन करना होगा। इसके बाद आवेदन की स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है उसके बाद आवेदन क्रमांक या समग्र id number भरकर otp भेजें बटन को सेलेक्ट करने पर आपके मोबाइल number में otp आएगा जिसे भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट करने पर ladli bahna yojana के list में आपका नाम खुल जायेगा।