देश

भारत आने वाला है टेस्ला, मैं तो मोदी का फैन हूं; मिलकर खुश हुए एलन मस्क

नई दिल्ली

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका पहुंचे। वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने मोदी के स्वागत में नारे लगाए। लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते और तिरंगा लहराते नजर आए। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों के सदस्यों से भी बातचीत की, उनका अभिवादन किया और उनसे हाथ मिलाया। पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र संघ के हेडक्वार्टर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बनें रहें।
 
अमेरिकी दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की है। इस दौरान मस्क ने कहा कि टेस्ला जल्दी ही भारत में काम शुरू करने वाला है। इस मौके पर मस्क ने खुद को पीएम मोदी का फैन भी बताया। मस्क ने कहा, 'यह पीएम मोदी के साथ जबरदस्त मीटिंग रही। वह कुछ साल पहले हमारी फैक्ट्री में आए थे। मैं भारत के भविष्य को लेकर रोमांचित हूं। मुझे लगता है कि किसी भी अन्य बड़े देश के मुकाबले भारत में काफी संभावनाएं हैं।'

Related Articles

Back to top button