शिवराज को राहुल गाँधी के भारतीय होने पर संदेह
शिवराज को राहुल गाँधी के भारतीय होने पर संदेह
Karnataka में MPCM शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, राहुल गांधी सच्चे भारतीय नहीं हैं। कांग्रेस नेता RAHUL GANDHI ने विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को माटी में मिलाने का काम किया है। कोई भी सच्चा देशभक्त विदेश में जाकर अपने देश के विषय में अनर्गल प्रलाप नहीं कर सकता। क्या सेना का मनोबल गिराना, चीन की भाषा बोलना सच्चे भारतीय के लक्षण हैं?
कर्नाटक में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत के बाहर जो कर हम भारत की आलोचना करें, ये संभव ही नहीं है. ये सच्चे भारतीय के लक्षण हैं? मुझे लगता था कि राहुल गांधी अपरिपक्व नेता हैं, उनकी मानसिक आयु 5 साल से ही कम लगती थी. लेकिन जिस प्रकार से उन्होंने विदेश जाकर देश की आलोचना की है, यह देश की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. मुझे तो उनके भारतीय होने में ही संदेह है.
लंदन वाले बयान पर राहुल गांधी ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि गुरुवार को कहा कि मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद ही सदन स्थगित कर दिया गया. कुछ दिन पहले जो नरेंद्र मोदी और अडानी जी के रिश्ते पर भाषण दिया था, उसे भी सदन की कार्रवाई से हटा दिया गया. उसमें ऐसा कुछ नहीं था, जो पब्लिक रिकॉर्ड में ना हो. अगर भारत में लोकतंत्र काम कर रहा होता तो मैं संसद में बोल पाता. असल में आप जो देख रहे हैं, वह भारतीय लोकतंत्र की परीक्षा है.