जॉब नौकरीब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

शिवराज सरकार देगी MP के युवाओं के लिए, 8 से 10 हज़ार महीना

15 जून से युवाओं का पंजीयन और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

चुनावी साल में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट बैठक मैं यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना “मुख्यमंत्री सीखो कमाओ” की शुरुआत की जाएगी। इस योजना के तहत 12वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को काम सीखने के बदले सरकार स्टाइपेंड देगी।

राजधानी भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत 7 जून से करने का फैसला लिया गया है बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत 700 कार्यों की स्वीकृति दी गई है जिसमें इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स सिविल मैनेजमेंट मैकेनिकल, होटल, मैनेजमेंट, आईटीआई, रेलवे, अस्पताल, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, बीमा सहित अन्य वित्तीय योजनाओं और कई काम सिखाए जाएंगे। और यह काम सीखने के बदले सरकार युवाओं को पैसे भी देगी।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड , जानिए
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 12वीं पास युवाओं को ₹8000 प्रति माह, आईटीआई कर चुके युवाओं को 8500 महीना, डिप्लोमा धारियों को 9000 और अधिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को 10000 महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा इसके लिए पोर्टल का काम जारी है। 7 जून से इसके लिए काम सिखाने वाली संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होगा 15 जून से युवाओं का पंजीयन और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 15 जुलाई से उनका प्लेसमेंट शुरू हो जाएगा तथा 1 अगस्त 2023 से युवा इन प्रतिष्ठानों में काम करना प्रारंभ कर देंगे एक माह होते ही बैंक अकाउंट में डेबिट यानी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से स्टाइपेंड की राशि आनी शुरु हो जाएगी

योजना के बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिड़िया अपने बच्चों को घोंसला नहीं देती पंख देती है ताकि वह प्रगति और विकास की लंबी उड़ान उड़ सके उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना बेमानी है इसके बदले उन्हें काम सिखाया जाना चाहिए ताकि रोजगार के स्थाई व्यवस्था हो सके।

Related Articles

Back to top button