REWA की पहली हिंदी फिल्म ‘जंतर’ 21 मई को थियेटर में होगी रिलीज
शहर के प्रतिभाशाली युवाओं ने किया कमाल, लोकल संसाधनों में बना डाली पूरी फिल्म
रीवा सदैव कला, संस्कृति व साहित्य में नवाचार के लिए जाना जाता रहा है। इसी क्रम में अभिनय के क्षेत्र में एक अभिनव पहल के रूप में रीवा की पहली हिंदी फिल्म जंतर आगामी 21 मई को स्थानीय रॉयल सिनेमा टाक़ीज में रिलीज होने जा रही है। उक्त आशय की जानकारी देने हेतु स्थानीय होटल जीत रेसीडेंसी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसको प्रमुख रूप से फ़िल्म जंतर के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर असलम रजा, युवा समाजसेवी एवं कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, फ़िल्म के कलाकार आफताब रज़ा, आफताब आलम, मुस्कान सिंह, मुस्कान तिवारी एवं राहुल सिंह ने सम्बोधित किया।
हॉरर एडवेंचर है फिल्म
फिल्म जंतर के डॉयरेटर और प्रोड्यूसर असलम रज़ा ने बताया कि फिल्म एक हॉरर एडवेंचर फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है जो श्रापित है, अब वह क्यूं श्रापित है, क्या वह श्राप टूट पाएगा, कैसे गांव के लोगो को एक भ्रम से दूर और एक सच्चाई के करीब लाया जाता है यही फिल्म की कहानी है। फिल्म की कहानी 2003 – 2007 के बीच की है फिल्म की कहानी को बहुत ही अच्छे तरह से सजाया गया है। फिल्म में वी. एफ. एक्स. का काम बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है , फिल्म की एडिटिंग में करीब 3 महीने का वक्त लगा है।
यह फिल्म रीवा और रीवा के लोगो के लिए बहुत अहम है। फिल्म रीवा की ऐसी कला को प्रस्तुति करती है जिसके लिए लोग मुबई, दिल्ली जाते अब उस तरह की पिक्चरें हमारे रीवा में भी शूट हो सकती है यह भी लोगो को पता चलेगा। इसके अलावा फिल्म को थिएटर के साथ साथ जून में कई ओ. टी. टी. प्लेटफार्म में भी रिलीज़ किया जा रहा है।
इन कलाकारों ने निभाया किरदार
फिल्म में कई उम्दा कलाकार है जो अहम किरदार निभा रहे है, जिनमे असलम रज़ा, आफताब रज़ा, आफताब आलम, मुस्कान सिंह, मुस्कान तिवारी, आशीष कुशवाहा, सुभाष गुप्ता, शैलेंद्र द्विवेदी, प्रतीक, राहुल सिंह, संदीप तिवारी, फातेमा बेगम और अन्य कलाकार शामिल है। फिल्म के डीओपी मनोज (एमजे फोटोग्राफी) है जिन्होंने फिल्म के ज्यादातर भाग को शूट किया है। फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट राजा भैया पुष्पराज सिंह किंस प्रोडक्शन कर रहे है।