ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

REWA NEWS -PM NARENDRA MODI के स्वागत को तैयार है रीवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को रीवा आ रहे हैं

REWA NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को जिले के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवाने सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय से पहले सब कुछ तैयार कर लें और महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाएं और पीने के पानी की व्यवस्था करें।

उन्होंने पुलिस लाइन में तैयार हेलीपैड और हेलीपैड से समारोह स्थल तक सड़क का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उस मंच का भी निरीक्षण किया जहां से पारंपरिक तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जिले में आने वाले वाहनों के लिए जोरी गांव में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के दौरान ठीक व्यवस्था नहीं होने पर कलेक्टर ने मातहतों पर नाराजगी भी जाहिर की

PM के आगामी दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर रख रही है निगरानी,CSP शिवाली चतुर्वेदी ने 12 चेकप्वाइंटों का किया निरीक्षण।

ADG रीवा जोन के.पी वेंकटेश्वर राव व SP विवेक सिंह के निर्देश पर शहर की चाक-चौबंद व्यवस्था में पुलिस महकमे ने दिखाई सख्ती।

रीवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए शहर में बनाए गए चेकपॉइंट्स पर पुलिस आने और जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों की चेकिंग कर रही है और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर उनको थाने में ले जाकर जांच भी कर रही है ADG के.पी वेंकटेश्वर राव व एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर CSP शिवाली चतुर्वेदी ने शहर में बनाए गए 12 स्थाई और 4 temporary चेकप्वाइंट का निरीक्षण किया और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भी दिया। सीएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी चेकप्वाइंट वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बनाए गए हैं वीवीआइपी के आगमन को ध्यान में रखते हुए एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी चेकप्वाइंट में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है अगर वाहन चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि पाई जाती है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button