ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

शिवराज की लाड़ली बहना को कमलनाथ की नारी सम्मान देगी पटकनी

योजना के अंदर मिलने वाले लाभ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए हर महीना देने का वादा कांग्रेस कमलनाथ की ओर से किया जा रहा है

MP NEWS (BHOPAL) MP SHIVRAJ सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर कांग्रेस 9 मई से नारी सम्मान योजना की शुरुआत कर रही है। इस योजना की शुरुआत छिंदवाड़ा में महिलाओं के फॉर्म भराकर की जयेगी , योजना के अंदर मिलने वाले लाभ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 1500 रुपए हर महीना देने का वादा कांग्रेस कमलनाथ की ओर से किया जा रहा है।

 

कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बढ़ती मॅहगाई से ज्यादा हमारी महिलाएं और बहनें प्रभावित हुई हैं, मॅहगाई के बोझ को काम करने के लिए हमने तय किया है कि हम इनकी आत्मनिर्भरता के लिए इन्हें 1500 रुपए महीना देंगे साथ ही इस योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे

छिंदवाड़ा जिले से होगी शुरुआत

कमलनाथ छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाकर इसकी शुरुआत करेंगे। आवेदन पत्र में पूछे जाने वाली जानकरियाँ

1-आधार क्रमांक,
2-आयु,
3-वर्ग,
4-मोबाइल नंबर,
5-जन्मतिथि,
6-समग्र आईडी और एड्रेस की जानकारी देनी होगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं को रुपए 1000 प्रति माह दे रहे हैं। कांग्रेस ने 1500 रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही लाड़ली बहना की तरह कोई आयु बंधन नहीं होगा

मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा फार्म भरकर ही रह जाएंगे

मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ सरकार की योजना ‘नारी सम्मान’ पर चुटकी लेते हुए कहा की कांग्रेस सरकर के समय बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था इसलिए उन्हें चिंता सता रही है,छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button