बेडरूम और मोबाइल से तुरंत हटा दीजिए ये तस्वीरें, दूर हो जाएंगी तमाम परेशानियां
बेडरूम और मोबाइल से तुरंत हटा दीजिए ये तस्वीरें, दूर हो जाएंगी तमाम परेशानियां
क्या आपकी जिंदगी में भी तमाम मुश्किलें हैं? बनते हुए काम बिगड़ जाते हैं? सफलता नहीं मिल रही? आए दिन कोई ना कोई दिक्कत आ जाती है या फिर ऐसा ही कुछ होता रहता है। तमाम कोशिशें करने के बावजूद भी अच्छा होता नजर नहीं आ रहा, तो इसके लिए कुछ आसान से उपाय अपनाए जा सकते हैं।
और यह उपाय इतना आसान है कि कोई विशेष काम करने की भी जरूरत नहीं है। बस आपको अपने घर और मोबाइल से कुछ तस्वीरों को हटा देना है और कुछ को लगा लेना है।
दुनिया के दूसरे नंबर के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर मौजूद मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक वीडियो शेयर करके यह उपाय बताया है। अपने वीडियो में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी कहते हैं कि जिन्होंने हमारी संस्कृति और चरित्र को बर्बाद कर दिया, इसका बेड़ागर्क कर दिया, उनकी तस्वीरें हमारे घर में या सामने बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
सोचिए अगर बेटियों-बहुओं के कमरों में सुबह उठते ही इनके दर्शन और रात को सोते हुए इनका दर्शन हो, तो वे कहां जाएंगी। आज से ही अपने घर में लगी हुई हीरो-हीरोइनें की फोटो को घर से हटा दें। वह आगे बताते हैं कि जिन लोगों ने समाज के चरित्र को बर्बाद कर दिया है, उन्हें घर में नहीं रख सकते।
आध्यात्मिक गुरु आगे बताते हैं कि अगर आप अपने घर में या इसके किसी कमरे में कोई चित्र लगाना चाहते हैं, तो ये केवल भगवान का होना चाहिए या फिर साधु-संतों का होना चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बेडरूम यानी शयन कक्ष में कभी भी किसी भगवान की फोटो नहीं लगानी चाहिए। लेकिन मोबाइल में भगवान की तस्वीर जरूर लगा लीजिए।
सबसे पहले उठो तो भगवान को देखिए। अपने मोबाइल में ठाकुर जी का फोटो रखो या फिर जिस किसी भी देवी-देवता को मानते हों, उसी का फोटो रखो। रात को सोने से पहले उनका दर्शन कर लो, सुबह उठते ही सबसे पहले दर्शन कर लो। बस आपकी जिंदगी की 80 फीसदी मुश्किलें यों ही खत्म हो जाएंगी।
ठाकुर जी बताते हैं कि अगर घर-मोबाइल में हीरो-हीरोइन की फोटो लगाओगे तो कहां जाओगे। मतलब अगर उनकी नाव में बैठे तो मुंबई के समुद्र में डूब जाओगे, लेकिन अगर ठाकुर जी से प्रेम कर लिया और उनकी नाव में सवार हो गए, तो भवसागर पार करने से कोई भी नहीं रोक सकता।
इसलिए ठाकुर जी की भक्ति में रम जाओ और उन्हें अपनाओ। इसके अलावा, किसी की कुंडली में कालसर्प दोष होने पर इससे मुक्ति का आसान सा उपाय बताते हुए वह कहते हैं कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल मिले हुए जल से महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार पाठ और लगातार सात दिनों तक जो भी अभिषेक करता है, साथ ही चंदन युक्त धूप महादेव को अर्पित करता है, तो उसकी कुंडली के कालसर्प दोष को महादेव मिटा देते हैं।