मध्यप्रदेश

रतलाम जिला अध्यक्ष के विरोध में रैली निकाल वीडियो वायरल के मामले में 3 बीजेपी नेताओं को थमाया नोटिस

भोपाल

रतलाम जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के विरोध में रैली निकालकर वीडियो वायरल करने के मामले में बीजेपी ने तीन बीजेपी नेताओं को अनुशासनहीनता की कार्यवाही का नोटिस थमाया है। वहीं जिला अध्यक्ष को भी नसीहत दी गई है कि सभी को साथ लेकर चलें। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की रणनीति पर काम करना है ताकि चुनाव में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

रतलाम जिले को कोर कमेटी की बैठक के दो दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में रैली में शामिल लोगों द्वारा भाजपा को जिताने और पार्टी की जीत के लिए काम करने के लिए कहा जा रहा था लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा का विरोध किया जा रहा था। जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए रतलाम के एक कस्बे से रतलाम जिला मुख्यालय तक शक्ति प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्ष को सबको साथ लेकर चलने की नसीहत दी है और मंगलवार को हुई रतलाम जिले की कोर कमेटी की बैठक में भी इस तरह के मामले में काम सबको साथ लेकर काम करने के लिए कहा गया है।

उधर बीजेपी जिला अध्यक्ष लुनेरा ने कहा कि जिन लोगों ने रैली निकालकर वीडियो वायरल किया था उनमें से तीन नेताओं को अनुशासनहीनता की कार्यवाही का नोटिस दिया गया है। प्रदेश संगठन के निर्देश पर दिए गए नोटिस के मामले में जवाब मिलने पर संगठन के निर्णय के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button