गैजेट

नया कलर वेरियंट भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S23 Ultra

नई दिल्ली

सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy S23 Ultra  को दो नए कलर वेरियंट में भारत में पेश किया है। Samsung Galaxy S23 Ultra को अब लाइट ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S23 Ultra को इसी साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23+ के साथ लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy S23 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

कीमत
Samsung Galaxy S23 Ultra को लाइट ब्लू और रेड कलर में सैमसंग की साइट और सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह फोन पहले से ग्रेफाइट और लाइम कलर में मौजूद है। Samsung Galaxy S23 Ultra की बिक्री अमेजन, फ्लिपकार्ट से फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लावेंडर कलर में हो रही है। Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB+256GB की कीमत 1,24,999 रुपये, 12GB+512GB की कीमत 1,34,999 रुपये और 12GB+1TB की कीमत 1,54,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का शानदार Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 240Hz की टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 से लैस किया गया है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 कस्टम प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।

Galaxy S23 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 200 मेगापिक्सल का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 मेगापिक्सल के हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100एक्स स्पेस जूम दिया गया है। कैमरे में एक एस्ट्रो मोड भी मिलता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Galaxy S23 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 45W की वायर चार्जिंग है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। Galaxy S23 Ultra में एस पेन का सपोर्ट दिया गया है, जो कि पहले के मुकाबले मजबूत और फास्ट है।

 

Related Articles

Back to top button