ब्रेकिंग न्यूज़

मऊगंज विधायक के पिता का निधन, मेडिकल कॉलेज को सौंपा पार्थिव शरीर

विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि उनके निधन के बाद वह आंख लीवर व किडनी दान करना चाहते थे

रीवा जिले के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के पिता का 16 मई को निधन हो गया था जिसके बाद आज 17 मई को उनका पार्थिव शरीर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में दान कर दिया गया दरअसल मृत्यु के पहले ही विधायक के पिता छोटेलाल पटेल ने देहदान कराया था।

बता दें कि बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के पिता ने मंगलवार दोपहर 2:00 बजे भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में अंतिम सांस ली थी उनके निधन के बाद भोपाल से लेकर रीवा तक शोक की लहर दौड़ गई बताया जा रहा है कि 89 वर्षीय छोटेलाल पटेल करीब 6 महीने से बीमार चल रहे थे।

परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु के पश्चात उनका शरीर श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के छात्रों के प्रैक्टिकल के लिए सौंपा जाए जिससे शरीर संरचना देख एनाटॉमी विभाग के छात्र पढ़ाई कर सकें एनाटॉमी विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में अब तक 18 देह दान हो चुके हैं। विधायक के पिता छोटेलाल पटेल का 19 वां देहदान है वही दे दान कराने के लिए अब तक 240 लोग रजिस्ट्री करा चुके हैं।

छोटेलाल पटेल कृषि विभाग में विषय वस्तु विशेषज्ञ के पद से 1996 में सेवानिवृत्त हुए थे। विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि उनके निधन के बाद वह आंख लीवर व किडनी दान करना चाहते थे लेकिन 16 मई को भोपाल स्थित एम्स में निधन के बाद अंग प्रत्यारोपण नहीं हो सका ऐसे में मृत शरीर ग्रह ग्राम देवास लाया गया जहां सुबह 9:00 बजे तक अंतिम दर्शन चला जिसके बाद मेडिकल कॉलेज को देहदान कर दिया गया है।

देहदान के पश्चात मेडिकल कॉलेज सभागार में शोकसभा आयोजित की गई जहां राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल सिरमौर विधायक  दिव्यराज सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष अजय सिंह, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह, डीन डॉ मनोज इंदुलकर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button