छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में सीटों की संख्या बढ़ाने की विधायक विकास उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से की मांग।

हर अभिभावक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद English Medium school में दाखिला दिलाना चाहते हैं

हर अभिभावक अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद English Medium school में दाखिला दिलाना चाहते हैं। लेकिन स्कूलों में सीटों की संख्या कम होने की वजह से सभी को दाखिला नहीं मिल पा रहा है, इस वजह से मैंनें CM भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करते हुए CG शासन की महत्वकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद English Medium school का संचालन पूरे प्रदेश में हो रहा है, जिसमें अनेक छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में विगत् वर्ष से संचालित school में प्रारंभिक पहली के अतिरिक्त दूसरी से बारहवीं कक्षाओं में रिक्त सीट नहीं है, उक्त सभी स्कूलों में प्रवेश सीट सीमिति होने के कारण अनेक प्रतिभावान छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो रहे हैं।

वर्तमान में कोरोना काल के कारण अनेक परिवारों का रोजगार से वंचित होने एवं कई परिवार के पालक का कोरोना के कारण आकस्मिक निधन होने के कारण उनके पारिवारिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने CM जी से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए CG प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद English Medium school के समस्त कक्षाओं में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या में वृद्धि करने हेतु अनुरोध किया है।

 

Related Articles

Back to top button