मध्यप्रदेश

अंतर्राज्यीय लायसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने पर कार्य करें : किदवई

अपर सचिव कृषि भारत सरकार किदवई ने की राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम की समीक्षा

भोपाल

ई-नाम को और अधिक सशक्त बनाने के लिये अंतर्राज्यीय व्यापार को सुगम बनाया जाये। मण्डी व्यापारियों के लिये लायसेंस प्रक्रिया को सरल करने पर कार्य करें। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना राष्ट्रीय कृषि बाजार ई-नाम की कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव फैज अहमद किदवई ने मण्डी बोर्ड मुख्यालय में समीक्षा करते हुए यह बात कही। बैठक में प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड श्रीमती जी.व्ही. रश्मि सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में ई-नाम की समीक्षा करते हुए किसानों द्वारा लाई गई कृषि उपज का प्रयोगशालाओं में गुणवत्ता परीक्षण, सर्विस प्रोवाइडर, प्लेटफार्म टू प्लेटफार्म, ग्रिवेन्स रिड्रेसल मेकेनिज्म सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की गई। एमपी फार्मगेट एप के बारे में विस्तार से बताया गया। अपर सचिव कृषि किदवई ने मण्डी बोर्ड द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

 

Related Articles

Back to top button