छत्तीसगढ़

करन और मोना का नया एल्बम यूट्यूब में जल्द

डिक्टो करन खान मोना सेन में साथ नजर आएंगे छालीवुड के फेमस कलाकार

रायपुर
छत्तीसगढ़ में आजकल छत्तीसगढ़ी एल्बमों की बहार सी आयी हुई है । लगातार एक से बढ़कर एक गाने रिलीज हो रहे हैं । इसी क्रम में छालीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता करन खान और अभिनेत्री मोना सेन अभिनीत एक और एल्बम सांग की शूटिंग पूरी हो गई है।

छत्तीसगढ़ी फिल्म सुपरस्टार करन खान के गाने युट्युब पर लगातार हिट, सुपर हिट ट्रेंडिंग में चल रहे हैं । कोसा के साड़ी, मोर शादी मा, का तैं मतौना, छत्तीसगढ़ीया डेंजर भैय्या, आ मया करले, मान जाना राजा , सहित और भी बहुत से गाने मिलियनंस वियु में चल रहे हैं । "करन खान इन्टरटेनमेनट" युट्युब चैनल पर बहुत ही जल्दी एक और नया गाना रिलीज की तैयारी पर है और गाने का टाइटल है "डिक्टो करन खान मोना सेन"।
करन खान ने अपने नए वीडियो एल्बम के बारे में बताया की- जब भी कहीं कुछ भी सेम टू सेम या हूबहू हो उसे छत्तीसगढ़ी में डिक्टो कहा जाता है, छत्तीसगढ़ी में डिक्टो बहुत ही प्रचलित और आम शब्द है और यही वीडियो एल्बम सांग का टाइटल है।

करन ने बताया की छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एल्बम में अपनी अलग ही पहचान बनाई सुप्रसिद्ध अभिनेत्री मोना सेन ने इसमें बहुत ही जबरदस्त डांस किया है।इस एल्बम में साथ में नवोदित कलाकार तामेश्वर देव और सुमन चेलक भी है । सुरमयी सुरगंगा लोकमंच दलदल सिवनी रायपुर के गायक शिवा जांगड़े व गायिका माधुरी डहरिया जांगड़े है गीतकार व संगीतकार शिव जी धृतलहरे है, रिकार्डिंग अराधना स्टुडियो दामाखेड़ा , जेके स्टुडियो रायपुर की है और नृत्य निर्देशन 'सोन के नथनी फेम' चंदन दीप का है, कैमरा अभिजीत भारती और एडीटिंग तामेश्वर देव ने की है और मैकअप मुराद खान का है। डिक्टो करन खान मोना सेन करन खान इन्टरटेनमेनट युट्युब चैनल पर रिलीज होगी।

करन खान का इंस्टाग्राम एकाउंट भी वेरिफाइड
सोशल मीडिया में इंस्टाग्राम एकाउंट में भी करन खान अब सक्रिय है और लगातार पोस्ट अपडेट कर रहे है।छालीवुड के सुपर स्टार करन खान को इंस्टाग्राम में भी बहुत बढ़िया प्रतिसाद मिल रहा है जिसके चलते उनका एकाउंट भी ब्लू टीक वाला हो गया है और एक लाख से अधिक फालोवर 'करन खान ऑफिसियली' इंस्टा आईडी में जुड़ चुके है।

Related Articles

Back to top button