बिहार

जेपी नड्डा की 24 जून को झंझारपुर में रैली नहीं होगी, बीजेपी अध्यक्ष का बिहार दौरा टला

 बिहार
 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बिहार दौरा टल गया है। मधुबनी जिले के झंझारपुर में 24 जून को होने वाली उनकी रैली स्थगित हो गई है। हालांकि, 29 जून को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का लखीसराय में प्रस्तावित कार्यक्रम यथावत रहेगा। इसकी जानकारी बिहारी बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को दी। नड्डा का दौरा टलने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

सम्राट चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जेपी नड्डा का दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है। वह अभी बिहार नहीं आ रहे हैं। हालांकि, दौरा रद्द नहीं हुआ है। उनका कार्यक्रम फिर से शेड्यूल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 29 जून को लखीसराय में होने वाली अमित शाह की सभा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
बता दें कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी महाजनसंपर्क अभियान चला रही है। बीजेपी नेता हर लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र में लोगों के पास जाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार बीजेपी के लिए अहम राज्य है। इसलिए पार्टी ने महाजनसंपर्क अभियान में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह जैसे बड़े नेताओं की रैलियां करवाने का फैसला लिया।

 

Related Articles

Back to top button