ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

JAMMU में शहीद हुए रीवा के सपूत सुखनंदन प्रसाद अग्निहोत्री

सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, BSF में ASI के पद पर थी तैनाती

वंदे मातरम l रीवा जिले का जवान जम्मू में शहीद हो गया है। बताया गया कि एक-दो अप्रैल की रात कठुआ के सांभा स्थित एलओसी बार्डर के समीप मुठभेड़ हुई थी। ऐसे में रीवा का लाल करीब चार बजे भोर शहीद हो गया था। कंपनी कमांडर ने सुबह 7 बजे बेटे को घटना की सूचना दी। उन्होंने कहा कि आपके पिता शहीद हो गए है। पिता के वीरगति प्राप्त होने की सूचना पर घर से लेकर गांव तक मातम पसर गया।

3 अप्रैल की शाम 4 बजे पार्थिव शरीर सगरा थाना अंतर्गत पडरा गांव पहुंचा। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। शहीद जवान के बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी है। जिला प्रशासन की ओर से रायपुर कर्चुलियान के एसडीएम केके पाण्डेय, नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह, डीएसपी मुख्यालय वीपी सिंह, सगरा थाना प्रभारी मिथिलेश यादव सहित जनपद सदस्य रमाकांत त्रिपाठी पहुंचे है।

2 अप्रैल की भोर एक मुठभेड़
शहीद के बडे़ बेटे विजय अग्निहोत्री ने बताया कि सुखनंदन प्रसाद अग्निहोत्री स्वर्गीय हरिवंश प्रसाद अग्निहोत्री 59 वर्ष बीएसएफ की 161 बटालियन जम्मू में तैनात थे। उनको महज 10 माह बाद रिटायर्ड हो जाना था। इसके पहले ही 2 अप्रैल की भोर एक मुठभेड़ में शहीद हो गए है। गृह ग्राम पडरा जनपद रायपुर कर्चुलियान में पार्थिव शरीर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई है।

परिवार के सात लोग सेना में
शहीद जवान के बड़े भाई ने बताया कि हमारे परिवार से सात लोग सेना में है। वे खुद पुलिस विभाग में तो दो बेटे अभी सेना में तैनात है। इसी तरह शहीद भाई सुखनंदन प्रसाद अग्निहोत्री बीएसएस और बड़ा बेटा विजय अग्निहोत्री नूरपुर आईटीबीपी का जवान है। छोटा बेटा संजय अग्निहोत्री रीवा में रहता है।

Related Articles

Back to top button