ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

511 CRORE से होगा Indore की कान्ह और सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार

Bhopal (mp)vandematram

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि Indore की कान्ह एवं सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार के लिये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन में 511 cror 15 lakh रूपये की स्वीकृति दी गयी है।

भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि से  में  Indore कबीटखेड़ी स्थित पुराने 78 एवं 12 MLD के स्थान पर 120 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास 35 MLD और कनाडिया क्षेत्र में 40 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा। साथ ही तीन मेन पंपिंग station, ट्रीटेड वाटर रियूज Network, online मॉनिटरिंग system भी तैयार किया जायेगा। आगामी 15 वर्ष के लिये आपरेशन और मेंटीनेंस की भी व्यवस्था की जायेगी।

Related Articles

Back to top button