हेलमेट-बैट उछाला हवा में, नाथन लियोन को उठाया गोद में… पैट कमिंस का विनिंग सेलिब्रेशन था एकदम झक्कास
नई दिल्ली
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच आखिरी दिन तक पहुंचा और बहुत ही रोमांचक तरीके से इसका अंत हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जैसे ही विनिंग चौका लगाया, पूरा ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा। कमिंस ने खुद भी विनिंग सेलिब्रेशन ऐसे मनाया, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। खैर ऐसा सेलिब्रेशन मनाना तो बनता ही था, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के के घर में घुसकर उसके मुंह से जीत छीन ली थी। विनिंग चौका लगाते ही कमिंस दौड़ पड़े और हवा में अपना हेलमेट और बैट उछाल दिया। साथ में बैटिंग करने वाले नाथन लियोन को उन्होंने गोद में उठा लिया। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 393 रनों पर घोषित कर दी थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 227 रनों तक आठ विकेट गंवा दिए थे। जो रूट ने अपनी ही गेंद पर जब एलेक्स कैरी का धांसू कैच लपका था, तब इंग्लैंड को जीत की सुगंध आना शुरू हो गई थी। लेकिन इंग्लैंड के लिए सेलिब्रेशन का यह आखिरी मौका होगा, यह ना कप्तान बेन स्टोक्स ने सोचा था और ना ही मैदान पर पहुंचे तमाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैन्स ने।
इसके बाद नाथन लियोन आए थे कप्तान पैट कमिंस का साथ देने। दुनिया भर के तमाम क्रिकेट फैन्स की नजर इस मैच के रिजल्ट पर टिकी हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी थीं और इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार दबाव बढ़ाने में लगे हुए थे। फिर क्या था, पैट कमिंस और लियोन ने मिलकर टेस्ट इतिहास की सबसे अहम 9वें विकेट की साझेदारी निभाई। कमिंस 73 गेंद पर 44 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं नाथन लियोन ने 28 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली और इस दौरान दो चौके भी लगाए।