ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

बड़वानी विधानसभा में 32.50 करोड़ की लागत से होंगे विदयुत कार्य

विदयुत अधो-संरचना के सुदृढीकरण और नवीनीकरण से बेहतर होगी बिजली व्‍यवस्‍था

 

Bhopal(mp)

बड़वानी विधानसभा में रिवेम्‍पड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सेक्‍टर स्‍कीम (RRDSS) से विदयुत अधो-संरचना के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण एवं विदुयत हानियों में कमी लाने के लिए दो चरणों में कार्यों को स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई है। प्रथम चरण में 17 cror 61 लाख तथा द्वितीय चरण में 14 करोड़ 69 लाख के कार्य होंगे।

पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि बड़वानी विधानसभा में प्रथम चरण में RRDSS योजना में 33/11 के.वी. सब-स्‍टेशन, मिश्रित 11 के.वी. फीडर, नए वितरण ट्रांसफार्मर, निम्‍नदाब लाइन, 33 के.वी. तथा 11 के.वी. कंडक्‍टर क्षमता वृद्धि, अतिरिक्‍त ट्रांसफार्मर की स्‍थापना संबंधी कार्य किए जाएंगे।

मंत्री पटेल ने बताया कि द्वितीय चरण में अतिरिक्‍त ट्रांसफार्मर की स्‍थापना, Power ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि संबंधी कार्य किए जाएंगे। दोनों चरणों में 32 करोड से अधिक की राशि खर्च होगी। इन कार्यों से जिले में विदुयत व्‍यवस्‍था में सुधार होगा।

 

Related Articles

Back to top button