Software में तकनीकी खराबी के कारण RDA ने सरचार्ज में छूट की राशि जमा करने की तिथि 15 तक बढ़ाई
RAIPUR (CG)
Raipur विकास प्राधिकरण ने April माह में computer software में तकनीकी खराबी के कारण अधिभार की राशि जमा नहीं करा पाने वाले आवंटियों की राशि जमा करने की तिथि 15 may 2023 तक बढ़ा दी है. इससे पहले 30 April तक व्यवसायिक संपत्तियों में 30 फीसदी और रिहायशी संपत्तियों पर 50 फीसदी सरचार्ज में छूट दी गई थी.
Raipur विकास प्राधिकरण के computer software में तकनीकी खराबी के कारण आवंटी समय पर राशि जमा नहीं करा सका। नतीजतन, उन्हें मैन्युअल रसीदें दी जा रही थीं। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धूपड़, उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणि मिश्रा एवं श्री शिव सिंह ठाकुर, निदेशक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्रीमती ममता राय, श्री हीरेद्र देवांगन, श्री मुकेश साहू, एवं श्रीमती चंद्रावती साहू ने आवंटियों से चर्चा की। इस समस्या को दूर करने के लिए राशि जमा करने की last date बढ़ाने को कहा गया। इस कारण छूट की राशि लेने की तिथि 15 may 2023 तक बढ़ा दी गई है।
भुगतान नगद, चेक एवं ड्राफ्ट द्वारा प्राधिकरण के कैश काउन्टर में अपराह्न 3.00 बजे तक किया जा सकता है। प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धूपड़ के अनुसार यह तिथि आवंटियों की सुविधा के साथ-साथ उनकी आर्थिक बचत के लिए बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि आवंटी बकाया राशि का भुगतान योजनावार नामित बैंकों में online भी जमा करा सकता है। लेकिन इस छूट का लाभ 15 may 2023 की रात 12 बजे से पहले खाते में जमा राशि पर ही मिलेगा। फ्लैट और प्लॉट के आवंटन पत्रों में bank Accounts की जानकारी दी गई है।