E-KYC के लिए पैसा मत दीजिये कोई मांगे तो CM Helpline में शिकायत करिये
E-KYC के लिए पैसा लेना CSC संचालक को पड़ा मंहगा, सेंटर बंद, लैपटॉप जब्त
मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना में गड़बड़ियां थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर प्रशासन के साथ साथ प्रदेश के मुखिया हर मंच से इस बात पर जोर दे रहे हैं कि लाड़ली बहना योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। लेकिन दूसरी ओर सीएससी सेंटर और एम पी ऑनलाइन किओस्क में लाड़लियों से अवैध वसूली जारी है। हालांकि कुछेक मामलों में प्रशासन की ओर से कड़ी कार्यवाही कर रही है।
ऐसे ही एक मामले में प्रशासन ने सख्त कार्यवाही कर नजीर पेश की है दरअसल मामला अनूपपुर जिले का है जहां के अचलपुर गांव में ई-केवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा वसूला जा रहा था। जबकि यह सुविधा महिलाओं के लिए पूरी तरह से नि:शुल्क है। जिसकी जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचते हुए सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई र्की। सीएससी केंद्र से लैपटॉप जब्त किया गया है। साथ ही सीएससी का संचालन भी बंद कराया गया है। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में की जा रही गड़बड़ी के खिलाफ यह जिले की पहली कार्रवाई है।
अनूपपुर जिले के ग्राम अचलपुर में ई-केवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ई-केवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के लिए महिलाओं को रुपए नहीं देने है। इसके बाद भी लोग महिलाओं से पैसे ले रहे हैं। सीएम ने भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।