रतलाम में मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार चक्की तिराहे से उकाला गणेश मंदिर तक नगरीय मार्ग का निर्माण पूर्ण
रतलाम
मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा 13 नगरों को मिनी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम शहर भी शामिल है। रतलाम में चार चक्की तिराहे से उकाला गणेश मंदिर तक नगरीय मार्ग का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इस रोड की लम्बाई लगभग 1480 मीटर है। सुविधाओं से पूर्ण इस रोड में उपयुक्त ड्रेनज सिस्टम और फुटपाथ भी बनाए गए है। दूधिया रोशनी वाली स्ट्रीट लाईट मार्ग की शोभा बढ़ा रही है। रतलाम के लिए यह मार्ग रिंग रोड की तरह उपयोगी हो रहा है। इसकी लागत लगभग 4 करोड़ रूपये है। इस मार्ग पर एक उच्च स्तरीय पुलिया का निर्माण भी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन मार्गों के निर्मित हो जाने से स्थानीय नागरिक खासे उत्साहित है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इन मार्गों के निर्माण से बेहद सुविधा हो गई है अब आवाजाही पहले से बेहद आसान है समय और ईधन दोनों की बचत हो रही है। इसी तरह मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा 1100 मीटर के महू रोड पर दोनों तरफ दो-दो मीटर के साईकिल ट्रेक सहित फुटपाथ का निर्माण भी किया गया है। साईकिल ट्रेक का मुख्य उद्देश्य लोगों को गैर मोटर व्हिकल के लिए प्रेरित करना है, साईकिलिंग में रूचि रखने वालों के लिए भी अनुकुल वतावरण निर्मित किया जा सकेगा। फुटपाथ और साईकिल ट्रेक निर्माण की कुल लागत लगभग 1.50 करोड रूपये है।