छत्तीसगढ़

कांग्रेस का विधानसभा प्रशिक्षण शिविर 26 से 28 जून

रायपुर

विधानसभा चुनाव 2023 के परिप्रेक्ष्य में बूथ प्रबंधन सहित विधानसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 से 28 जून को दुर्ग संभाग व रायपुर जिले के अभनपुर सहित कुल 18 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा।

26 जून को डौण्डीलोहारा, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर, नवागढ़, कवर्धा, अभनपुर। 27 जून को साजा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, डोगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर तथा 28 जून को संजारी बालोद, गुण्डरदेही, दुर्ग शहर, अहिवारा, बेमेतरा, पंडरिया क्षेत्र के कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं, विषयों पर विषय विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण शिविर में उस विधानसभा में निवासरत प्रदेश, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, सेक्टर जोन के कमेटी के अध्यक्ष, प्रभारी नगरीय-निकाय एवं जिला, जनपद पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधिगण, कृषि उपज मंडी, सहकारी समिति के पदाधिकारीगण भाग लेंगे।

Related Articles

Back to top button