देशब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

413 नगरीय निकायों में 628 सार्वजनिक स्थलों में नागरिकों ने सुनी “मन की बात”

3 lakh 18000 से अधिक नागरिकों ने की सहभागिता

BHOPAL(MP)

PM नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में MP के 413 नगरीय निकायों में 628 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 3 लाख 18000 से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 16 नगरपालिक निगमों में 24 स्थानों पर 60000 200 नागरिकों ने “मन की बात” सुनी। इसी तरह 99 नगरपालिका परिषदों में 152 स्थानों पर 49 हजार 550 और 298 नगर परिषदों में 452 स्थानों पर 2 lakh 8000 600 नागरिकों ने “मन की बात” कार्यक्रम में सहभागिता की।

Related Articles

Back to top button