मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने पॉवर लिफ्टर कुलदीप दंडोतिया को दी शुभकामनाएँ
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के पॉवर लिफ्टर कुलदीप दंडोतिया को हांगकांग में 24 जून से होने वाली एशियन पैसिफिक पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चेंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "आप अपने उच्च खेल कौशल के प्रदर्शन कर पदक प्राप्त से भारत और मध्यप्रदेश का नाम दुनिया में रोशन करें।"
उल्लेखनीय है कि पावर लिफ्टर कुलदीप विगत माह दक्षिण अफ्रीका में विश्व पॉवर लिफ्टिंग चेंपियनशिप में रजत पदक जीत कर भारत को गौरवान्वित कर चुके हैं।