छत्तीसगढ़

खड़ी ट्रक में घुसी कार, 2 की मौत, 4 गंभीर रायपुर रेफर

बालोद

गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला में डीजल खत्म होने के कारण खड़ी ट्रक में मोवा निवासी पंजाबी परिवार की जा घुसी। इस हादसे में एक 3 साल की बच्ची और 32 की महिला की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

पुरूर चौकी के उप निरीक्षक रूपेश भगत ने बताया कि सुबह 8 बजे गोविंदपुर से रायपुर के मोवा निवासी एक पंजाबी परिवार लौट रहा था, जहां पर ग्राम मुजालगोंदी और मरकाटोला में डीजल खत्म होने से खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचयू 1809 में कार क्रमांक सीजी 04 पीडी 2897 सीधी जाकर घुस गई। घटना इतना दर्दनाक था कि कड़ी मशक्कत के घायलों को बाहर निकाला गया। तत्काल उन्हें जिला अस्पताल धमतरी लाया गया जहां 3 वर्षीय बच्ची गुरलीन कौर और उसकी बड़ी मां 32 वर्षीय कुलदीप कौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं गुरुमुख सिंह, महिंद पाल, हरप्रीत सिंह और रंजीत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button