मध्यप्रदेश

आरोन के मुख्य बाजार में चल रहा डामरीकरण के साथ सौंदर्य करण

आरोन
 नगर परिषद आरोन द्वारा कायाकल्प योजना के अंतर्गत मुख्य बाजार और पुरानी गल्ला मंडी से लेकर मुक्तिधाम द्वार तक सड़क के डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे नगरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और नगर के सौंदर्य में भी वृद्वि होगी उल्लेखनीय है कि आरोन नगर के मुख्य बाजार और पुरानी गल्ला मंडी से मुक्तिधाम द्वार तक आने जाने बाली सड़कों पर स्कूल और कॉलेज आने जाने बाले बच्चों को मंडी जाने बाले किसानों का आबगमन बना रहता था और सड़क पुरानी होने के कारण काफी गड्डे होने से नागरिकों को बहुत असुविधा होती थी

लेकिन पिछले वर्ष नगर परिषद में परिवर्तन होने के बाद नई परिषद ने सड़क निर्माण के कार्य को प्राथमिकता देते हुये सर्वप्रथम सड़कों का डामरीकरण कराया कार्य का निरीक्षण करते हुये विधायक प्रतिनिधि मिन्टूलाल जैन ने बताया कि नई परिषद नगर के विकास के लिये क्रत संकल्पित है और विधायक जयवर्धन सिंह की भी मंशा है कि आरोन का विकास और सौंदर्य करण होना चाहिये और आरोन एक विकसित और आदर्श नगर बनना चाहिये

मिन्टूलाल जैन ने नई सड़क बनने पर सभी नगरवासियों को बधाई एबं शुभकामनाये दी तथा सभी नगरवासियों से नगर के विकास में सहयोग करने की अपील की इस अवसर पर फारुख बेग मिर्जा मुकेश पटेल सुनील जैन पप्पा शकील खान मनीष जैन कांसल नीरज रघुवंशी प्रदीप जैन गोलू झंडा लोकेंद्र राजपूत लोकू  रामसिंह अहिरवार अजय दुबे आदिल बेग मिर्जा आरिफ खान  राम भार्गव कुलदीप रघुवंशी आदि

Related Articles

Back to top button