मनोरंजन

इरफान को ध्यान में रखकर लिखी थी ‘टिकू वेड्स शेरू’ की कहानी: अमित तिवारी

भोपाल

फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्रोजेक्ट काफी पुराना है। ये पहले इरफान खान और कंगना रनौत के साथ अनाउंस हुई थी। फिर कुछ कारणों से फिल्म बनने से रुक गई, लेकिन फिल्म में मैन कैरेक्टर के रूप में इरफान हमेशा रहे। वही थे जो मुझे फिल्म लिखने के लिए प्रेरित करते रहे। वे आज हमारे बीच है नहीं लेकिन उनका एहसान मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगा। यह कहना है 23 जून को रिलीज होने वाली फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ के राइटर अमित आनंद तिवारी का। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसमें मुख्य किरदार में अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी है।

भोपाल बेस्ड है फिल्म
अमित ने बताया कि जब ये फिल्म 2013-14 में बनने के लिए फ्लोर पर जा रही थी, उस समय एक्ट्रेस कंगना फिल्म से हट गई थीं। लेकिन फिर इरफान खान की मौत के बाद फिल्म पूरी तरह से रुक गई थी। फिर 2021-22 में फिल्म की शूटिंग हुई जो भोपाल बेस्ड है, जिसमें हीरो और हीरोइन दोनों इसी शहर से बिलॉन्ग करते हैं। एक्टर भोपाल से मुंबई कुछ बनने की फिराक में जाता है और फिर कैसे उनकी जिंदगी में प्रॉब्लम आती हैं।

Related Articles

Back to top button