कर्मचारियों के लिए अवकाश की घोषणा आदेश जारी करने के साथ ही DM ने सभी सरकारी सहित निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों और स्कूलों को close रखने के निर्देश दिए हैं। कुल 37 जिलों में भी अवकाश घोषित किया गया है। जिसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।
Employees Public Holiday Order
(vandematram) Holiday Order : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके लिए अवकाश की घोषणा की गई है। इसके लिए डीएम द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत 37 जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। सार्वजनिक अवकाश घोषित होने की दशा में राजधानी सहित कुल 37 जिलों में सभी सरकारी सहित निजी संस्थानों, प्रतिष्ठानों और स्कूलों को बंद रखा जाएगा।
सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
UP में होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए 4 May को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 10 महानगरों सहित कुल 37 जिले में पहले चरण का मतदान 4 May को होना है। ऐसे में राजधानी लखनऊ में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
4 May को सभी सरकारी और private प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि 4 May दिन गुरुवार को मतदान होना है। ऐसे में लखनऊ में स्थित राज्य सरकार और केंद्र सरकार के नियंत्रण में आने वाले सभी कार्यालय में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है
इतना ही नहीं DM नहीं जानकारी देते हुए बताया कि private संस्थान सहित सभी व्यापारिक संस्था, उद्यम और सभी प्रतिष्ठानों में भी छुट्टी घोषित की गई है। साथ ही वह दुकान, जिसमें शिफ्ट वार तरीके से कार्य किया जाता है। उनमें भी 4 May को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कुशीनगर में भी 4 May को सार्वजनिक अवकाश
इसके अलावा निकाय चुनाव को देखते हुए कुशीनगर में भी 4 May को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार सिन्हा द्वारा दी गई है। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर अवकाश की घोषणा की गई है।
प्रतापगढ़ में सार्वजनिक अवकाश
इसके अलावा निकाय चुनाव के मद्देनजर 4 May को जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल द्वारा पूरे प्रतापगढ़ में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में कहा गया कि जिले की एक नगर पालिका और 18 नगर पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया। ऐसे में जिले के सभी संस्थान और दुकानें पूरी तरह से close रखे जाएंगे।
11 May को दूसरे चरण का मतदान
इसके साथ ही नगरीय निकाय के दूसरे चरण का मतदान 11 May को होना है। ऐसे में बरेली में 11 May को सभी 20 निकायों में मतदान किया जाएगा। DM ने मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 11 May को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सरकार और अर्ध सरकारी ऑफिसों में अवकाश घोषित किया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्था ने भी close रहेगी।