मनोरंजन

फिल्म ‘आदिपुरुष’ देखने के बाद आगबबूला हुए रामायण के लक्ष्मण, बोले- ‘इन्हें डूबकर मर जाना चाहिए’

नई दिल्ली
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' जब से रिलीज हुई है तो आए दिन इसको लेकर देशभर में बवाल बढ़ता ही जा रही है। फिर वो चाहे फैंस हों या फिर तमाम बॉलीवुड एक्टर्स, हर कोई इस फिल्म पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ रामानंद सागर की 'रामायण' के कलाकार और मेकर्स भी फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इस बीच 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी ने 'आदिपुरुष' के मेकर्स को खूब खरी खोटी सुनाई। आदिपुरुष के मेकर्स पर भड़के रामायण के लक्ष्मण एएनआई को दिए इंटरव्यू में सुनील लहरी ने बताया कि उन्हें आदिपुरुष फिल्म कैसी लगी। उन्होंने कहा, "मुझे ये फिल्म किसी भी एंगल से पसंद नहीं आई। फिल्म में दो ही चीजें ऐसी थी जो मुझे पसंद आईं, एक तो बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमैटोग्राफी ही अच्छी थी बस। बाकी कैरेक्टराइजेशन से ले के पिक्चराइजेशन तक, फिल्म का कुछ सर पर नहीं था।"

फिल्म देखने के बाद दिया ऐसा रिव्यू सुनील लहरी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता बच्चों से लेकर बड़े, जो भी मॉडर्नाइजेशन की बात करते हैं। जो लोग इस फिल्म को कोई आधुनिक फिल्म बता रहे हैं। ये किस एंगल से आधुनिक फिल्म है? फिल्म में इन किरदारों पर टैटू बनाए गए हैं क्या इससे मॉर्डन हो जाती है? मुझे इस फिल्म से कई सारी उम्मीदें थीं।
 

Related Articles

Back to top button