व्यापार

इंडिगो के बाद Air India ने की बड़ी डील, एयरबस-बोइंग के साथ 470 नए विमानों का करार

 नई दिल्ली
 इंडिगो के बाद टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भी 470 नए विमानों को खरीदने के लिए एयरबस-बोइंग के साथ करार किया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे एयर शो के दौरान एयर इंडिया ने विमानों के खरीद सौदे पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम से लंबी अवधि में एयर इंडिया के ग्रोथ के साथ सफलता को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। हमें यकीन है कि इस साझेदारी के जरिए आधुनिक एविएशन को दुनिया को दिखा सकेंगे।

इसी वर्ष फरवरी में एयर इंडिया ने विस्तार योजना को आगे बढ़ाते हुए 470 विमानों को खरीदने का ऐलान किया था। अब इस डील को आगे बढ़ाते हुए एयरलाइंस ने 70 बिलियन डॉलर की इस डील के तहत विमानों को खरीदने के लिए बोइंग और एयरबस के साथ पेरिस एयर शो के दौरान पर्चेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया है।

ये विमान खरीद रहा एयर इंडिया
एयर इंडिया 250 विमान एयरबस से और 220 विमान बोइंग से खरीदने जा रही है। एयर इंडिया ने 140  A320neo और  70 A321neo एयरक्रॉफ्ट करने के लिए करार किया है। इसके अलावा 34 A350-100 और छह A350-900 वाइड-बॉडी जेट्स शामिल है। एयर इंडिया ने फरवरी में एयरबेस के साथ लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किया था।

बोइंग के साथ 190 737 MAXs के अलावा 20 787 ड्रीमलाइनर्स और दस 777X जेट्स खरीदने जा रही है। साथ ही एयरलाइंस के पास विकल्प है कि वो 70 अतिरिक्त प्लेन खरीद सकती है जिसमें 50 की संख्या में 737 MAXs और 20 787 ड्रीमलाइनर्स शामिल है। बोइंग के लिए दक्षिण एशिया क्षेत्र में मिलने वाला ये सबसे बड़ा ऑर्डर है।

Related Articles

Back to top button