अध्यात्मधर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

प्रशासन नाराज़ जारी नोटिस , पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जानिए क्या हैं मामला

जर्मन तकनीक से तीन लाख वर्गफीट मे पंडाल बनाया गया हैं

बागेश्वर बालाजी धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली परिसर मे होनी हैं , इसकी तैयारी प्रशासन द्वारा लगभग पूरी कर ली गयी हैं , इस बीच तैयारिओं का जायज लेने पहुंचे दानापुर के अनुमंडल पदाधिकारी और , जिला नियंत्रण कक्ष से नगर दंडाधिकारी ने कार्यक्रम के स्थल पर सुरक्षा ऑडिट किया जिसमे कई तरह की खामिया मिली हैं, नौबतपुर थानाध्यक्ष ने भी कमियों का उल्लेख थाना स्टेशन डायरी मे दर्ज कर आयोजन समिति को पत्र लिखा हैं

 

जर्मन तकनीक से तीन लाख वर्गफीट मे पंडाल बनाया गया हैं , इसकी विशेषता यह है कि आंधी, बारिश और भीषड़ गर्मी में भी अंदर लोगो को परेशनी नहीं होगी

 

 

प्रशासन तैयारिओं से नाखुश जारी हुआ नोटिस

कथा आयोजक की और से भीड़ पर निगरानी के लिए 5000 सीसीटीवी कमरों के साथ वॉच टावर , अग्निशमन यंत्र एवं स्वयंसेवको की तैनाती करने का लिखित वचन प्रशासन को दिया हैं , पार्किंग स्थल का निर्माण , बैरिकेडिंग सहित अन्य सुरक्षताम्क प्रबंध शुक्रवार तक पूरा नहीं होने के कारण प्रशासन की और से नोटिस जारी किया गया हैं

कलश यात्रा से शुभारम्भ हुआ

कथा आयोजन के एक दिन पहले तरेत पाली वैष्णव पीठ के स्वामी सुदर्शनाचार्य के आवाहन पर महिलाओ ने मोतीपुर से जल भरी कलश यात्रा बेंड बजा के साथ गांव नौबतपुर होते हुए तरेत पाली वैष्णव पीठ परिसर पहुंची , और विधि विधान से स्वामी सुदर्शनाचार्य ने कलश स्थापना को संपन्न कराया

पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को आने वाले थे , लेकिन अब वो 13 मई को आएंगे

Related Articles

Back to top button