Home रायपुर मेयर इन काउंसिल का गठन, 10 पार्षदों को दी जगह

मेयर इन काउंसिल का गठन, 10 पार्षदों को दी जगह

38
0
Jeevan Ayurveda

अंबिकापुर

अंबिकापुर नगर निगम की महापौर मंजूषा भगत ने मेयर इन काउंसिल (MIC) का गठन कर दिया है, जिसमें 10 पार्षदों को जगह दी गई है. इस काउंसिल में सुशांत घोष को शिक्षा विभाग और विपिन पांडे को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Ad

आलोक दुबे को MIC में नहीं मिली जगह
नगर निगम के सभापति पद के दावेदार रहे आलोक दुबे को MIC में भी शामिल नहीं किया गया. सूत्रों के अनुसार, महापौर मंजूषा भगत चाहती थीं कि आलोक दुबे उनकी टीम का हिस्सा बनें, लेकिन संगठन के दबाव के चलते उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया. बता दें कि आलोक दुबे सीनियर पार्षद और भाजपा के फायर ब्रांड नेता हैं.

इन पार्षदों को मिली विभागों की जिम्मेदारी
आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग – मनीष सिंह
जल कार्य विभाग – जितेंद्र सोनी (अज्जु)
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग – ममता तिवारी
बाजार विभाग – अनिता रविंद्र गुप्त ‘भारती’
शिक्षा विभाग – सुशांत कुमार घोष
महिला तथा बाल कल्याण विभाग – प्रियंका गुप्ता
खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग – विपिन कुमार पांडे
पुनर्वास तथा नियोजन विभाग – रविकात उरांव
राजस्व विभाग – श्वेता गुप्ता
विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग – विशाल गोस्वामी (दूधनाथ)

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here