ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

MP High Court में 7 नये जज नियुक्त, न्यायाधीशों की संख्या हुई 36 हुई, CHIEF JUSTICE दिलाई शपथ

JABALPUR

MP HIGH COURT  हाल ही में 7 जज मिले हैं, पिछले दिनों ही इनके नियुक्ति के आदेश जारी हुए, आज CHIEF JUSTICE रवि मलिमठ ने नवनियुक्त 7 जजों को शपथ दिलवाई । यह शपथ ग्रहण समारोह हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ।

MP HIGH COURT में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है

आपको बता दें कि MP HIGH COURT में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें से वर्तमान में CHIEF JUSTICE को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। आज हाई कोर्ट में 7 नए जजों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट जस्टिस भी शामिल हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने कालेजियम के नामों को दी थी मंजूरीः

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाई कोर्ट कालेजियम ने सातों न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट कालेजियम के समक्ष अनुशंसा के लिए भेजे थे। जिस पर विचार करने के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने नामों को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा कर दी थी। आगामी प्रक्रिया के तहत सातों नामों की फाइल राष्ट्रपति के पास गई, जहां से मुहर लगने के साथ ही भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।

ऐसा रहा है नए जजों का कार्यकालः

हाई कोर्ट जज बने रूपेश चंद्र वाष्णेय 28 सितंबर, 1987 से, अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर, 1990 से, हिरदेश पांच जुलाई, 1990 से, प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई, 1990 से, अचल कुमार पालीवाल जुलाई, 1990 से, संजीव कलगांवकर 24 मई, 1994 से व अवनींद्र कुमार सिंह मई, 1990 से न्यायिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत थे।

Related Articles

Back to top button