उत्तर प्रदेश

महाकुंभ की 23 परियोजनाएं तीन अरब 56 करोड़ से होंगी पूरी, सड़क चौड़ीकरण, नाले पर पुलिया समेत ये होंगे काम

प्रयागराज

महाकुम्भ 2025 के लिए प्रस्तावित कार्यों के लिए बजट जारी हो गया है। गुरुवार को 23 कार्यों के लिए तीन अरब 56 करोड़ 26 लाख छह हजार रुपये के बजट का शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासन ने इन कार्यों के लिए एक अरब आठ करोड़ 35 लाख 50 हजार की पहली किस्त अवमुक्त कर दी है। नगर विकास विभाग की ओर से बजट जारी होने के बाद अब महाकुम्भ के कार्यों को तेजी के साथ किया जाएगा। इसमें रिवर फ्रंट टाइप रोड, एसआरएन अस्पताल के सामने सड़क चौड़ीकरण व मनसैता नाले पर पक्की पुलिया जैसे कई बड़े काम प्रस्तावित हैं।

रिवर फ्रंट टाइप रोड का काम अब होगा शुरू
सबसे ज्यादा बजट सिंचाई विभाग के आठ कार्यों के लिए जारी हुआ है। इसमें रिवर फ्रंट टाइप रोड भी है। यमुना की बाईं ओर 900 मीटर स्लोप पिचिंग और चौड़ीकरण के लिए पांच करोड़ 95 हजार की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें से दो करोड़ 50 लाख रुपये जारी हुए हैं। नागवासुकि मंदिर से दशाश्वमेध घाट गंगा तिराहे तक कटान रोकने के लिए इंटर लॉकिंग के काम के लिए 18 करोड़ 95 लाख 90 हजार में चार करोड़ 74 लाख की पहली किस्त जारी की गई है। वहीं काली तिराहे से छतनाग तक कटान रोकने के लिए 2700 मीटर की इंटरलॉकिंग के लिए 39 करोड़ 51 लाख 47 हजार रुपये में से नौ करोड़ 88 लाख रुपये की राशि अवमुक्त की गई है।

 अमिताभ बच्चन पुलिया से नागवासुकि संपर्क मार्ग तक लिए 3800 मीटर के लिए 61 करोड़ 44 लाख 16 हजार रुपये में से 15 करोड़ 36 लाख रुपये, ओल्ड जीटी रोड से गरीब दास आश्रम तक 1350 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए 27 करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपये में से छह करोड़ 81 लाख, दारागंज तिराहे से शास्त्री ब्रिज के बीच 600 मीटर इंटरलॉकिंग के लिए 23 करोड़ 29 लाख 83 हजार रुपये में से पांच करोड़ 82 लाख रुपये, रसूलाबाद घाट से गंगेश्वर महादेव तक चार किलोमीटर सड़क के लिए 24 करोड़ तीन लाख 21 हजार रुपये में से छह करोड़ एक लाख रुपये, पूरे सूरदास से लोक निर्माण विभाग स्टोर तक 800 मीटर की लंबाई में इंटर लॉकिंग के लिए 15 करोड़ 13 लाख 69 हजार में से तीन करोड़ 78 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है।

मनसैता नाले के लिए 20 करोड़ 99 लाख मिले
लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के दो कार्यों को भी मंजूरी मिली है। इसमें फाफामऊ-सहसो-हनुमानगंज मार्ग पर मनसैता नाले के पुल के चौड़ीकरण के लिए 20 करोड़ 99 लाख 10 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। इसमें पांच करोड़ 25 लाख की पहली किस्त जारी कर दी गई है। वहीं फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक से चर को जोड़ने वाले आरओबी के चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ 92 लाख 67 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें से तीन करोड़ 48 लाख की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

इन मार्गों पर चलना होगा आसान
पीडीए की 13 सड़कों के लिए एक अरब छह करोड़ 69 लाख 41 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं, इसमें 44 करोड़ 72 लाख 50 हजार की पहली किस्त जारी हुई है।

– नैनी खरकौनी से अरैल रोड चौड़ीकरण 1.67 किमी के लिए 10 करोड़ 98 लाख 79 हजार में से दो करोड़ 75 लाख रुपये जारी।
– झूंसी बस अड्डे से गंगा नदी तक 1.10 किमी चौड़ीकरण के लिए 12 करोड़ 87 लाख 44 हजार में से तीन करोड़ 22 लाख अवमुक्त।
– झूंसी लोटस अस्पताल से कटका तक 950 मीटर सड़क के लिए छह करोड़ 12 लाख 37 हजार में से तीन करोड़ छह लाख जारी।
– तेलियरगंज संगम वाटिका से रसूलाबाद घाट तक 1.250 किमी सड़क चौड़ीकरण के लिए आठ करोड़ 72 लाख में से चार करोड़ 36 लाख जारी।
– एसआरएन अस्पताल से महात्मा गांधी मार्ग तक 380 मीटर सड़क के लिए तीन करोड़ 60 लाख में से एक करोड़ 80 लाख 50 हजार जारी।
– एडीए मोड़ नैनी से एडीए कॉलोनी तक 674 मीटर सड़क के लिए पांच करोड़ 68 लाख 44 हजार में दो करोड़ 84 लाख रुपये जारी।
– एडीए कॉलोनी नैनी से अरैल घाट सौंदर्यीकरण के लिए 10 करोड़ 45 लाख रुपये में से पांच करोड़ 23 लाख रुपये जारी।
– पुराने यमुना पुल से लेप्रोसी मिशन तक 815 मीटर के लिए सात करोड़ 89 लाख में से तीन करोड़ 95 लाख का बजट जारी।
– आजाद पार्क गेट नंबर छह से संगम पेट्रोल पंप की 1.400 किमी सड़क चौड़करण के लिए 15 करोड़ 40 लाख में 7 करोड़ 70 लाख की राशि जारी।
– पुराने यमुना ब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण के लिए पांच करोड़ 96 लाख रुपये में से दो करोड़ 98 लाख की राशि जारी।
– मिर्जापुर राजमार्ग पर छिवकी रेलवे स्टेशन से सीओडी क्रासिंग चौड़ीकरण के लिए 11 करोड़ 19 लाख 51 हजार में दो करोड़ 80 लाख जारी हुए।
– शांतिपुरम सेक्टर एक से बेला कछार के लिए 2200 मीटर सड़क के लिए चार करोड़ 40 लाख में दो करोड़ 20 लाख रुपये जारी।
– गोविंदपुर सब्जी मंडी से कोटेश्वर महादेव तक तीन करोड़ 66 लाख में से एक करोड़ 83 लाख रुपये जारी।

कुम्भ मेलाधिकारी, विजय किरन आनंद ने कहा कि शासन ने 23 परियोजनाओं के लिए बजट जारी कर दिया है। नगर विकास विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद इसे विभागों को भेजा जाएगा। जल्द काम शुरू होंगे।

 

Related Articles

Back to top button