Home बिलासपुर दो दिन का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनों पर असर: 8 ट्रेनें रद्द...

दो दिन का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनों पर असर: 8 ट्रेनें रद्द रहेंगी

15
0
Jeevan Ayurveda

 

रायपुर/ बिलासपुर

Ad

रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डरों को लॉन्च किया जाएगा. इसके कारण मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके कारण 23 एवं 24 नवंबर को 8 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनें गंतव्य के पहले समाप्त होगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग की सुविधा के लिए रिलीविंग गर्डरों को लॉन्च का कार्य करने के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है.

शालीमार एक्सप्रेस 13 नवंबर से 9 दिन रहेगी रद्द

यह काम 20 नवम्बर को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का तथा 22 एवं 23 नवम्बर को अप एवं मीडिल लाइन 4 घंटे नियंत्रित की जाएगी. इसके कारण 23 एवं 24 नवंबर को 8 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन बीच में समाप्त किया जाएगा. मेगा ब्लॉक के कारण 20 एवं 23 नवम्बर को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी. यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी. इसी तरह 20 एवं 23 नवम्बर को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी. इसलिए यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच कैंसिल रहेगी.

रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची

    23 नवम्बर को 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर.
    23 नवम्बर को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर.
    23 नवम्बर को 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर.
    23 नवम्बर को 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर.
    23 नवम्बर को 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर.
    23 नवम्बर को 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर.
    24 नवम्बर को 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रायपुर पैसेंजर.
    24 नवम्बर को 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर.

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here