Home राज्य ‘SIR’ को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- चर्चा नहीं हुई...

‘SIR’ को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी, कहा- चर्चा नहीं हुई तो अंजाम भुगतना होगा

28
0
Jeevan Ayurveda

पटना

आज बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर जमकर हंगामा बोला। सदन के अंदर और बाहर विपक्ष के नेताओं ने प्रदर्शन किया। भाकपा माले के विधायकों ने कपड़े पहनकर एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना विरोध जताया। सदन में विपक्ष के विधायक गुंडाराज के नारे लगा रहे थे। अनुपूरक बजट पेश होने के बाद शोक प्रस्ताव हुआ। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इधर, सदन से बाहर निकले प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार को बड़ी नसीहत दे दी।

Ad

उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर विधानसभा में एक चर्चा होनी चाहिए। लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर बिहार में विधानसभा है। ऐसे में चर्चा तो जरूरी है। लेकिन अगर लोकतंत्र को समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। गरीबों को वोट देने के अधिकार से वंचित किया जाए, उनका अस्तित्व न मिटाया जाए, इसके लिए हमलोग यह लड़ाई लड़ेंगे। अगर सरकार विधानसभा में चर्चा करने पर राजी नहीं होती है तो हम लोग आने वाले समय में आंदोलन करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी नेताओं को हमलोगों ने चिट्ठी लिखी है। सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा करनी होगी।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here