Home राज्य पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद बूथस्तरीय पदाधिकारियों को करेगी प्रशिक्षित

पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजद बूथस्तरीय पदाधिकारियों को करेगी प्रशिक्षित

27
0
Jeevan Ayurveda

पटना

बिहार में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अपने बूथस्तरीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। यह प्रशिक्षण 3 जुलाई को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की पैनी नजर गहन पुनरीक्षण अभियान पर है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Ad

दिलीप कुमार सिंह ने भाजपा और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों दल बिहार में अपनी संभावित हार से घबराए हुए हैं और विभिन्न तरीकों से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद ऐसा होने नहीं देगा।
विज्ञापन

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के बूथस्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) से समन्वय बनाकर पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

बैठक में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को जन-जन तक पहुंचाना और हर बूथ को मजबूत करना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता "बूथ जीतो, चुनाव जीतो" के मंत्र पर काम करते हुए एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी पिंटू पांडेय, सुनील कुमार बारी, फैज़ अकरम, संतोष यादव, गमहा यादव, जोहैब अली, बिनोद मांझी, सुरेश यादव, अनिल यादव, रहमत अली, रवि गुप्ता, शाहिद अली, लक्ष्मण गुप्ता, मुकेश यादव, अमित चौधरी, अली अकबर अंसारी, राजकिशोर यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, अरविंद यादव, धर्मेंद्र मांझी, मुन्ना प्रसाद, प्रदीप कुमार साधु सहित कई नेता उपस्थित रहे।

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here