Home राज्य 81 डॉक्टरों को रिम्स निदेशक का कार्यभार संभालते मिला प्रमोशन

81 डॉक्टरों को रिम्स निदेशक का कार्यभार संभालते मिला प्रमोशन

31
0
Jeevan Ayurveda

रांची

झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में निदेशक और स्वास्थ्य मंत्री के बीच टकराव एक बार फिर सामने आया है। पहले स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश पर डॉ. राजकुमार को रिम्स निदेशक के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद डॉ. राजकुमार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के निर्देश के बाद उन्होंने पुनः निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया।

Ad

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद डॉ. राजकुमार ने संस्थान के 81 डॉक्टरों को प्रमोशन दे दिया। उनके इस फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा अहम फैसला सभी की सहमति से लिया जाना चाहिए था। उन्होंने इस निर्णय को एकतरफा बताते हुए विरोध किया है और कहा कि यह प्रक्रियागत संतुलन के खिलाफ है।

 

Jeevan Ayurveda Clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here